अवैध तमंचे संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना पुलिस ने अवैध तमन्चे व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार
किया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने
मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर की तरफ से प्यारेपुर चौराहे की तरफ आ रहे अभियुक्त को नाजायज तमन्चा के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम प्यारेपुर चौराहे से कुछ दूर पहले ही छिपकर इन्तजार करने लगे। कुछ ही देर बाद बिजली की रोशनी में एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया वह पीछे मुड़कर भागना चाहा किन्तु हमराही कर्मचारीगण की मदद से प्यारेपुर चौराहे से 100 मी0 दूर मिर्जापुर रोड पर पकड़ लिया गया। अभियुक्त अभिषेक गौड़ पुत्र लालजी गौड़ निवासी ग्राम उराँव थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के कब्जे से एक अवैध तमन्चा 32 बोर मय मिस कारतूस बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार यादव, आरक्षी मनोज कुमार यादव व दीपक सिंह शामिल रहे।

Hits: 67

Leave a Reply

%d bloggers like this: