गो वंशीय मांस के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करण्डा थाना के गांव बड़सरा के पांच अभियुक्तों के कब्जे से अवैध रुप से बछड़ा काटने के उपकरण सहित 20 किलो बछड़े के मांस के साथ सुबह साढ़े चार बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शहनवाज कुरैशी पुत्र शाहिद निवासी अंसारी मोहल्ला कस्बा व थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, मोहम्मद एजाज पुत्र जहूर अहमद, तुफैल अहम पुत्र स्व. अलाउद्दीन, मो. कादिर पुत्र स्व. मो0 रिजवान तथा मो. शोहराब पुत्र अजमुल्लाह निवासीगण ग्राम बडसरा थाना- करण्डा जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बहादुर सिंह व सुनील कुमार शुक्ला तथा आरक्षीगण सोनू सरोज,
राजकुमार भारतीया,अभिनव यादव, मंयक कुमार सिंह, दिलीप कुमार यादव,रवि प्रकाश
व राकेश राव शामिल रहे।
Hits: 87