अवैध तमंचे संग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर थाना पुलिस ने वांछित अपराधी को .315 बोर तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मुकेश सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी तिरछी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर को अपरान्ह तीन बजे अमारी गेट चौराहा थाना दुल्लपुर से गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजमोहन, मुख्य आरक्षी अवधेश राय तथा आरक्षी अम्बुज पाल व अमन निर्मल
शामिल रहे।
Hits: 469