तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 180 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद

गाजीपुर। मादक पदार्थ व अवैध शराब के संचय व खरीद-फरोख्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम व थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार की रात तीन अभियुक्तों को 180 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम को यह सफलता सोमवार रात करीब 20.30 बजे बन्द पड़े सरकारी अस्पताल ग्राम धरवां थाना करण्डा गाजीपुर से मिली।
पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां से तीन शराब माफियाओं को 180 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब (04 जरिकेन),579 शीशी लाल द्रव्य भरी हुई, 378 शीशी खाली, 200 ढक्कन, 41 गत्ता व रैपर ब्ल्यू लाइम व बाम्बे विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुलायम यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी ग्राम मंझरिया थाना करण्डा गाजीपुर, राम नरायण मिश्रा उर्फ मुनटुन मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्र निवासी ग्राम मांझा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर तथा रोशन कुमार यादव पुत्र रामराज यादव निवासी ग्राम कर्माजीतपुर थाना नंदगंज जिला गाजीपुर रहे।
बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही थाना करण्डा पुलिस द्वारा करते हुए मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तार करने वाला टीम में
प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय, उपनिरीक्षक रामाश्राय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय व सुनील कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी प्रेमशंकर व शैलेन्द्र यादव, आरक्षी गण राकेश सोनकर, आश्रित कुमार, रमाकान्त सरोज तथा अभिषेक कुमार
शामिल रहे।

Visits: 109

Leave a Reply