दो साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के राडार पर
गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की गुड़िया देवी पत्नी रामअशीष कुशवाहा के अधार कार्ड का नम्बर लेकर व उसके अंगुठे का फर्जी फिंगर प्रिंट(क्लोन) बनाकर उसके खाते से 25000/- रुपये आहरित करने वाले अभियुक्तों को बरेसर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
खाते से पैसे निकालने की तहरीर गत नौ अगस्त को दी गयी थी जिस पर मुकदमा कायम हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम अख्तियारपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को अख्तियारपुर के पास स्थित पुलिया से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अजीत कुमार की निशानदेही पर अंगुठे का फर्जी तरीके से फिंगर प्रिंट (क्लोन) बनाने वाले मो. इफ्तेखार उर्फ राजू पुत्र स्व0 इसरार खान मोहल्ला मीर असरफ अली थाना सदर कोतवाली जनपद गाजीपुर को उसकी दुकान विशेश्वरगंज थाना कोतवाली से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मो0 इफ्तेखार उर्फ राजू के दुकान से अंगुठे का फर्जी तरीके से फिंगर प्रिंट (क्लोन बनाने वाले उपकरण क्रमश:एक सी0पी0यू0, दो की बोर्ड, एक माउस, एक माँनिटर केबिल व एक पावर केबिल, वटर पेपर, प्रिंटर, कैची, सेलो पारदर्शी टेप,फोम टेप, फोटो पालीमर, फाइनल फिगंर प्रिंट मशीन मय लीड, एक्टेशन बोर्ड, दो क्म्प्यूटर पावर केबिल, साबुनदानी, दो प्लास्टिक के बोतल में तरल द्रव्य की बरामदगी की गयी।
साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रामबहादुर चौधरी थाना मुहम्मदाबाद के साथ बरेसर थाने के उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा व गजेन्द्र राय और आरक्षी अतुल कुमार शामिल रहे।
Hits: 109