सवा किलो अवैध गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को 01 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम उ0नि0 मो0सरव मय टीम क्षेत्र के धरवार कला (एक्सप्रेसवे पुल के पास) से अभियुक्त शियाकान्त चौहान पुत्र स्व0 इजलाश चौहान ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम(बढ़ईपुर) थाना कासिमाबाद को सवा किलो गांजा के साथ समय 07.00 बजे हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम
में उपनिरीक्षक मो0 सरवर तथा आरक्षी विपिन डी0 पाण्डेय व गौरव यादव थाना कासिमाबाद गाजीपुर शामिल रहे।
Hits: 182