खम्भे में उतरे करेंट ने ली युवक की जान
गाजीपुर। बिजली के खम्भे में उतरे करेंट से एक युवक की जान चली गयी। यह दुर्घटना रविवार की दोपहर नोनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिली गांव में घटी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद शर्मा पुत्र बाल किशन शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रोहिली थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर दोपहर समय खेत में घास काटने गए थे कि बिजली के खम्भे के संपर्क में आ गये। खम्भे में उतरे करेंट से अरविंद शर्मा की मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी नोनहरा द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गई।
Hits: 154