तीन ईनामियां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। करण्डा थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से बीस बीस हजार रुपए के तीन ईनामियां वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बासूचक हाल्ट से थाना करण्डा के वांछित अभियुक्त अरविन्द राजभर पुत्र नगीना राजभर निवासी बन्दी पट्टी तथा बृजभान उर्फ बृजभार निषाद पुत्र लालमोहन निषाद निवासी बन्दीपट्टी व रोहित निषाद पुत्र इन्द्रदेव निषाद निवासी विल्लर का पूरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि 23 जुलाई 2022 को एसटीएफ लखनऊ द्वारा थाना करण्डा पर आयुध अधिनियम में कुल नौ अभियुक्तों के विरुध्द पंजीकृत हुआ था। जिसमें से एसटीएफ लखनऊ के द्वारा छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से फैक्ट्री मेड दो हैण्ड ग्रेनेड बरामद हुए थे।
उसमें शेष तीन अभियुक्त वांछित थे। जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक अभियुक्त पर बीस बीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। उन्हें रविवार को बासूचक रेलवे स्टेशन के बाहर से समय करीब चार बजे भोर में गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला व सुनील कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी सुजीत कुमार सिंह तथा आरक्षी चन्द्रदेव, अश्वनी कुशवाहा, चालक राकेश राव, आजाद हिन्द, चालक अंगद सिंह, आरक्षी आमुतोष सिंह, चन्दनमणि त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, अजय प्रसाद, सूरज कुमार शामिल रहे।

Visits: 148

Leave a Reply