मतदाताओं का आधार नं.एकत्रीकरण सोमवार से
गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही अगस्त माह में आरंभ होगी।
इसके तहत बी0एल0ओ0 द्वारा 01 अगस्त, 2022 से घर घर पहुंच कर मतदाताओं के आधार नम्बर लिये जायेंगे। आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आयोग द्वारा आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 07 अगस्त, 2022 (रविवार) एवं दिनांक 21 अगस्त, 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद के सम्स्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिाकारियों, बार एसोसिएशन कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्षों से अपील कि है कि वे निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने का कष्ट करें, ताकि आयोग के मंशानुरूप नामावली में सम्मिलित सभी मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
Hits: 172