रिश्वत खोरी में स्थानांतरित हुई स्टाफ नर्स

गाजीपुर। प्रसव कराने के नाम पर गर्भवती से धन उगाही करना स्टाफ नर्स को भारी पड़ गया। सादात क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर में कार्यरत स्टाफ नर्स आशा पटेल ने, क्षेत्र के उकरांव निवासिनी गर्भवती महिला से प्रसव कराने के लिए 30 जून को रिश्वत ली थी। गर्भवती महिला के परिजनों ने इसका विडियो बना लिया। बाद में प्रसुता महिला के परिजन ने क्षेत्रीय नेताओं के सहयोग से एक जुलाई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इसकी शिकायत की। शिकायत की जांच डिप्टी सीएमओ उमेश कुमार ने की। उन्होंने वायरल वीडियो के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों व पीड़ित महिला के परिजनों से पूछताछ की और अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंप दी।
जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित पक्ष ने भाजपा नेताओं के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस पर कार्रवाई करते हुए स्टाफ नर्स आशा पटेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़उर के लिए स्थानांतरित कर दिया। वीडियो में एएनएम गीता देवी को पैसा लेते नहीं दिखाया गया है जिसके कारण वह कार्रवाई से बच गयी है।

Visits: 110

Leave a Reply