शिक्षा माफिया की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क

तीन करोड़ दस लाख बतायी गयी है अनुमानित कीमत

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह के आदेशानुसार, शुक्रवार को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत शिक्षा माफिया की रघुनाथपुर छावनी लाइन स्थित शिक्षा भूमि को मुनादी के बीच कुर्क किया गया।
। गाजीपुर पुलिस द्वारा शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा व पत्नी के नाम की अचल सम्पत्ति कीमत दो करोड़ 20 लाख रुपए व चंद्रहास कुशवाहा की पत्नी प्रियंका मौर्या के नाम से अर्जित अवैध संपत्ति कीमत लगभग ₹90 लाख की अचल सम्पत्ति कुर्क की गई।
प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचारोंपरांत दिनांक 19 जुलाई 2022 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत गैंगेस्टर एक्ट मे नामजद शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा व पत्नी जिउती देवी निवासी रघुनाथपुर छावनी लाइन गाज़ीपुर के नाम अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति जिसकी राजस्व विभाग द्वारा तय की गई कुल मालियत एक करोड़ 32 लाख तिराहे हजार रुपए जिसकी वर्तमान बाजारू कीमत 02 करोड़ 20 लाख है, के कुर्की के आदेश जारी किए गए थे। वहीं उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम में नामजद अभियुक्त चंद्रहास कुशवाहा की पत्नी प्रियंका मौर्या निवासी खतीरपुर थाना शादियाबाद के नाम से अवैध रूप से अर्जित भू संपत्ति जिसकी मालियत राजस्व विभाग द्वारा छप्पन लाख 70 हजार रुपए तथा वर्तमान बाजारु कीमत लगभग 90 लाख रुपए के कुर्की के आदेश जारी किए गए थे।
उक्त आदेश के अनुपालन में आज शुक्रवार को गाजीपुर प्रशासन व पुलिस दपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही की गई जिसकी कुल कीमत तीन करोड़ 10 लाख रुपए हैं।

इस दरम्यान तहसीलदार अभिषेक कुमार, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सदर कोतवाली विमलेश मौर्या, गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा सहित काफी संख्या में पुलिसजन मौजूद रहे। सुनें पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की बाइट …….

Visits: 286

Leave a Reply