सजन रे झूठ मत बोलो …. कर्तव्यहीनता पर नपे पुलिस चौकी के सभी कान्सटेबल

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के मंगलवार को औचक रात्रि चेकिंग से महकमें में सनसनी फैल गयी।
औचक रात्रि चेकिंग के दरम्यान पुलिस कप्तान रजागंज चौकी जा धमके। वहां उन्होंने वाहनों की चेकिंग ठीक से न किए जाने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करते पाये जाने पर रजागंज चौकी पर नियुक्त सभी आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।
इसके पुलिस कप्तान द्वारा जमानियां सर्किल के थाना सुहवल, रेवतीपुर व थाना गहमर के रात्रि गश्त, पहरा,कार्यलेख इत्यादि की चेकिंग की गई।

Hits: 350

Leave a Reply

%d bloggers like this: