पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली और थाने का औचक निरीक्षण
गाजीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा मंगलवार को कार्य भार ग्रहण करने के उपरांत कोतवाली सदर व थाना जंगीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, इत्यादि का निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण कर अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर गंभीरतापूर्वक कारर्वाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि थाने पर शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी समस्याओं का समय से निराकरण करें। पुलिस कप्तान ने गैगेंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी भी ली।
Hits: 134