चोरी के सामानों सहित तीन धराये

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हार्सपावर की मोटर, चोरी के सामान व लोहे का रम्मा आदि बरामद हुआ।
पुलिस टीम को यह सफलता सोमवार की रात आठ बजे,वाहन चेकिंग के दौरान गोड़उर पक्का पुल पर मिली। दौराने चेकिंग दो साइकिल पर सवार तीन लोग मिले जिसमें एक व्यक्ति के साइकिल के कैरियर पर बोरे में बधा हुआ सामाग्री दिखा। उनसे पूछने मात्र से कि बोरे में क्या है तो दोनों साइकिल पर सवार तीनों व्यक्ति ढुढिया के तरफ जाने वाली सड़क पर साइकिल छोड़ कर भागने लगे। हमराहियों की मदद से तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों के पास से 2हार्सपावर मोटर, पाँच साड़ी, तीन पैन्ट कपड़ा, एक शर्ट, एक बेड सीट नया, 50 मीटर तार तथा एक रम्मा,तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, एक सिंगल पायल सफेद धातु,एक झुमका पीली धातु वरामद हुआ।
अभियुक्तों के पास से बरामद सामान, थाने पर पूर्व के दर्ज दो मुकदमों से सम्बन्धित रहे।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। इसमें रमाशंकर वनवसी पुत्र स्व. शिवनाथ वनवासी ग्राम विसुनपुरा तथा लहरी वनवासी पुत्र स्व0 विक्रमा वनवासी व प्रकाश उर्फ पगला वनवासी पुत्र स्व. रुसी वनवासी ग्राम विशम्भरपुर के निवासी हैं।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता,मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव, आरक्षीगण चन्द्रजीत यादव, विकास पटेल तथा प्रिन्स कुमार सिंह शामिल रहे।

Visits: 255

Leave a Reply