परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से अमिताभ बच्चन की पत्नी की हुई विदाई

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में, पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 18 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत किये गये।
वादिनी उर्मिला देवी पत्नी राजेश यादव निवासी लूडीपुर थाना सैदपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति छोटी-छोटी बात पर उससे दूरी बनाए रखता है। इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। वहीं मीनाक्षी देवी पत्नी जयप्रकाश निवासी आसमानी चक थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके ऊपर आभूषण ले जाने का आरोप लगाकर उससे दूरी बनाए रहते हैं जबकि आभूषण की मालकिन वह स्वयं है, इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। नीरू देवी पत्नी अमिताभ बच्चन निवासी धामुपुर थाना दुल्लहपुर गाजीपुर कि शिकायत की उसके द्वारा दिए गए रुपए को वह अपने मायके वालो को भेज देती है तथा सास ससुर का ध्यान नहीं रखती है इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। राजकुमारी देवी पत्नी जयप्रकाश यादव निवासी तडियाव सम्मनपुर थाना नंदगंज गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसकी पड़ोसन से है। इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई। संगीता पत्नी मुकेश कुमार बिंद निवासी सराय शरीफ थाना नंदगंज गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति ससुराल पक्ष के लोगों की सुनकर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। अनीता पत्नी हीरालाल निवासी बैरा‌ंग थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति दूसरी शादी करने की धमकी देते रहते हैं, इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। एक पारिवारिक विवाद के प्रकरण को कुशलता के बाद बंद कर दिया गया, दो पारिवारिक विवाद के प्रकरण में विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए बंद किया गया। शेष प्रकरण के निस्तारण में अगली तिथि तीन जूलाई निर्धारित की गई।
प्रस्तुत सभी परिवारिक विवाद के निस्तारण में सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, सरदार दर्शन सिंह, विरेंद्र नाथ राम,महिला आरक्षी रागिनी चौबे,संध्या गौतम, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी का प्रयास सराहनीय रहा।

Visits: 169

Leave a Reply