पुलिस कप्तान ने सुनी फरियादियों की फरियाद, दिये निर्देश

गाजीपुर। समाधान दिवस पर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह सादात थाने पहुंचे और लोगों की समस्याओं से रुबरु हुए। शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर आये 14 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों में से चार लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने अवशेष 10 वादों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की टीम को मौके पर जाकर वाद निस्तारण का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने मातहदों से कहा कि थाने पर जो भी फरियादी आयें उसकी बात अवश्य सुनी जाये। भूमि विवाद के मामले में पुलिस व राजस्व कर्मचारी मौके पर जाकर मौका मुआयना करें। सही नापी वगैरह हो जाये तो पत्थरगड़ी अवश्य करायें। यदि इसके बाद भी कोई गाड़े गये पत्थर से छेड़छाड़ करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाय। एसपी ने उपस्थित उपनिरीक्षक महेंद्र यादव को निर्देश दिया कि अगर कोई विवादित जगहों पर किसी अप्रिय घटना की आंशका है तो वहां पुलिसबल के साथ ही पीएसी की तैनाती करायें।
इस दौरान एसपी ने महिला हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात कांस्टेबल रोशनी व कम्प्यूटर ऑपरेटर रीना से पूछताछ कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक जयशंकर शर्मा, जेपी सिंह, राजेश गिरी, दीवान अशोक यादव, कानूनगो हरिशंकर, लेखपाल रमाशंकर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस/ समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसके अनुसार, नगर सर्किल के थाना कोतवाली सदर पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 01 निस्तारित 05 शेष, थाना करंडा पर 03 प्रार्थना पत्र पड़ा,जिसमें सभी शेष, थाना जंगीपुर पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष रहे। सैदपुर सर्किल के थाना सैदपुर पर 21 प्रार्थना पत्र पड़े 03 निस्तारित 18 शेष, थाना खानपुर पर 36 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 35 शेष, थाना बहरियाबाद पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 03 शेष, थाना सादात पर पड़े 14 प्रार्थना पत्रों में 04 निस्तारित 10 शेष रहे। भुड़कुड़ा सर्किल के थाना नंदगंज पर 20 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 19 शेष, थाना शादियाबाद पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 07 शेष, थाना दुल्लहपुर पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 07 शेष, थाना भुड़कुड़ा पर 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 06 निस्तारित 06 शेष हैं।
इसी प्रकार कासिमाबाद सर्किल के थाना कासिमाबाद पर 08 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष,थाना मरदह पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष, थाना नोनहरा पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष, थाना बिरनो पर 04 प्रार्थना पत्र पड़ा 01 निस्तारित 04 शेष हैं। मुहम्मदाबाद सर्किल के थाना मुहम्मदाबाद पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित व 02 शेष,थाना भांवरकोल पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे दोनों निस्तारित रहे।थाना करीमुद्दीनपुर पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें वे शेष रहे,थाना बड़ेसर पर 18 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 17 शेष हैं। जमानिया सर्किल के थाना जमानिया पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जो 02 निस्तारित 08 शेष,थाना सुहवल पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष, थाना दिलदारनगर पर 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 10 शेष, थाना गहमर पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं पड़े, थाना रेवतीपुर पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित है 05 शेष और थाना नगसरहाल्ट पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे 01 निस्तारित और एक शेष रहा।

Visits: 82

Leave a Reply