प्रदेश के इक्कीस आईएएस अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने इक्कीस आईएएस अधिकारियों को तबादला एक्सप्रेस की सवारी करा दी। इसके तहत कई ज़िलों के जिलाधिकारी भी बदले गये हैं। जारी सूची के अनुसार, सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ ,कृष्ण करुणेश को गोरखपुर, विशाल जी. को कानपुर नगर, सौम्या अग्रवाल को बलिया तथा इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है तो सेल्वा कुमारी जी. को बरेली का आयुक्त बनाया गया है।देखें सूची…..

Hits: 280

Leave a Reply

%d bloggers like this: