प्लास्टिक के बोतल और डिब्बे में नहीं मिलेगा पेट्रोल

गाजीपुर। गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की मंगलवार को चकतावली स्थित डा. मारकण्डेय सिंह के पेट्रोल पंप पर सम्पन्न बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक स्वर से, शासन के आदेश का अनुपालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी पेट्रोल पंप से अब प्लास्टिक के बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। इसके लिए यदि ग्राहक पेट्रोल पंप संचालकों और कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी।
बैठक में मनोज जायसवाल, अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, संजीव सिंह, विजय कुमार अग्रवाल, मुन्ना जायसवाल, विनीत कुमार जायसवाल सहित अन्य डीलर उपस्थित थे। संचालन एसोसिएशन के महासचिव प्रहलाद दास जायसवाल ने किया।

Hits: 245

Leave a Reply

%d bloggers like this: