पच्चीस हजार का इनामियां, वांछित टाप टेन अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/टाप-10/इनामियां अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, थाना बिरनों तथा स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जनपद स्तरीय टाप-10, पच्चीस हजार रूपये के वांछित इनामियां अभियुक्त सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पुत्र विजयी पासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उस पर चौबीस अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी। बताया गया कि मंगलवार को थानाध्यक्ष बिरनो मय हमराह क्षेत्र में जूर्म की रोकथाम व फरार चल रहे इनामियां अपराधी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मौजूद थे। उसी दरम्यान उन्होंने टेलीफोनिक वार्ता कर सर्विलांस टीम को भड़सर पुलिस चौकी पर बुलाया। वे अपराधियों के पकड़ने के बारे में बातचीत कर रहे थे,तभी सूचना मिली कि बिरनो थाना क्षेत्रार्न्तगत बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र) मित्र से लूट में वांछित चल रहा अभियुक्त सुधीर पासी जो ग्राम नोनरा का रहने वाला है,वह आज अपने घर आया हुआ है और बोगना होकर बीरबलपुर के रास्ते कहोतरी की तरफ जा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिरनो द्वारा कर्मचारीगण कान्स्टेबल रोहित यादव व धनंजय पाल तथा सभी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए कहोतरी चौराहे से 50 मीटर पहले ही बबूल की झाड़ियों के पास गाड़ी खड़ी कर पैदल ही चौराहे की तरफ आकर सड़क के किनारे छिप कर बैठ गए। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल कहोतरी चौराहे तरफ आती हुई दिखाई दी। जैसे ही मोटर साइकिल पुलिस टीम के करीब आई,अचानक पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेर कर समय करीब सवा तीन बजे मोटर साइकिल सवार को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पुत्र विजयी पासी ग्राम नोनरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर के रूप में की गयी। जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर तथा दो पीली धातु की चेन व एक लाकेट, एक पीली धातु की अंगुठी, पीली धातु का चार लम्बा झुमका और 1310 रूपये नकद बरामद हुए। वह जनपद के टाप-10, वांछित व इनामियां अपराधियों में नामित अभियुक्त है जिस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित है।
उसने बताया कि गुलालसराय में ग्राहक सेवा केन्द्र में मेरे द्वारा लूट किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बिरनों संतोष कुमार,उपनिरीक्षक राकेश सिंह (एसओजी प्रभारी), उपनिरीक्षक शशिचन्द चौधरी (सर्विलांस प्रभारी), एचसीपी संजय पटेल(सर्विलांस), एचसी संजय सिंह रजावत (सर्विलांस),एचसी प्रेम शंकर (एसओजी), एचसी शैलेन्द्र यादव (एसओजी), आरक्षीगण दिनेश कुमार (सर्विलांस),सुरज सिंह (सर्विलांस),प्रमोद कुमार(एसओजी), राकेश सोनकर(एसओजी),एचसी अभिषेक सिंह- थाना बिरनो, आरक्षीगण रोहित, धनन्जय, अशोक निर्मल, विनय शर्मा थाना बिरनो शामिल रहे। सुनें पुलिस अधीक्षक की बाइट ..

Visits: 230

Leave a Reply