अवैध असलहे संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो शातिर अपराधियों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमकार तिवारी मय हमराहियान क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हैदरिया फखनपुरा के पास एक्सप्रेस-वे से साइड रोड पर बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिये। उन्हें देखकर जब पुलिस टीम उनकी ओर बढ़ी तो वे बाइक मोड़कर भागना चाहे, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने भागने से पहले ही उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया।
दोनों अभियुक्तों की जामा तलाशी में दोनों के पास से 315 बोर का एक-एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुआ। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त अभय कुमार एवं सुनील कुमार क्षेत्र के कुंडेसर गांव के निवासी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

Hits: 84

Leave a Reply

%d bloggers like this: