सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी सम्पन्न

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बापू महाविद्यालय सादात में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी सम्पन्न हुई।
जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मंत्र को आत्म सात करने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने,दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने,कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह, नोडल प्रभारी दुर्गा प्रसाद की विशेष सहभागिता रही। छात्र छात्राओ को प्रचार्य द्वारा वाहन चलते समय नियमो के पालन हेतु शपथ भी दिलाया गया जिसमें नीरज सिंह, आदित्य, सूरज, कोमल, सुप्रिया आदि विद्यार्थियों ने भी अपनी बात रखी।

Visits: 89

Leave a Reply