बाल कृष्ण लीला का मनोहारी प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रोतागण

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक व्यास आचार्य पं०वृजेशकुमार पाण्डेय ने भगवान की बाल लीला का मनोहारी प्रसंग सुनाकर भावविभोर कर दिया।
पौराणिक कथा के मुताबिक श्रीकृष्ण का जन्म बासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से मथुरा कारागार में हुआ, परन्तु कंस की क्रूरता के भय से बासुदेव ने अपने पुत्र को गोकुल में नंद यशोदा जी के यहां पहुंचा दिया। माता यशोदा ने श्रीकृष्ण के लिए अपना वात्सल्य दिल खोलकर लुटाया और श्रीकृष्ण ने अपनी बाललीला से नंद यशोदा के मन को खूब रिझाया। कृष्ण ने असंभव को संभव कर गोकुल नगरवासियों में अद्भुत कौतूहल पैदा कर दिया जैसे पूतना बध, यमलार्जुन उद्धार, बकासुर वध, इंद्र के जलप्रलय से गोकुल की रक्षा आदि। माखन चोरी से लेकर गोपियों संग रासलीला का आनंद अद्भुत था।इस मौके पर कथा वाचक पं०आचार्य‌ वृजेशकुमार पाण्डेय, जयकुमार पाण्डेय, राजेश कुमार पांडेय तथा आयोजक श्यामा चरण पाण्डेय परिवार सहित हीरा लाल पाण्डेय, मोती लाल पाण्डेय, अजय कुमार पांडेय, पियूष कुमार पांडेय, हनुमान प्रसाद पांडेय, मनोज सागर, चन्द्र कुमार पांडेय‌ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Visits: 64

Leave a Reply