पांच वांछित हत्याभियुक्त पहुंचे सलाखों के पीछे

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की देर रात सुहवल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच वांछित हत्याभियुक्तों को क्षेत्र के कालूपुर तिराहा से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे रात के अंधेरे में अभी अन्यत्र भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे थे।
बताते चलें कि सुहवल थाना क्षेत्र के मुरतपुरवां गांव में सोमवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुरा उर्फ चकशाह मोहम्मद गांव से रामसूरत सिंह के पुत्र धन्नजय सिंह की बारात मुरतपुरवां गांव के सियाराम सिंह के यहां आयी थी। जहां सियाराम सिंह की पुत्री सोनी की शादी धन्नजय सिंह से तय थी। देर रात तकरीबन 11 बजे बारात में हर्ष फायरिंग में गोली वहां खड़े दूल्हे के पट्टीदार साठ वर्षीय लक्ष्मण कुशवाहा निवासी मलिकपुरा के पेट में जा घुसी। लहुलुहान लक्ष्मण कुशवाहा की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तों में देवेन्द्र कुशवाहा पुत्र रामलाल कुशवाहा, रामलाल कुशवाहा पुत्र स्व. राधे, बलिराम कुशवाहा पुत्र सूर्यनाथ कुशवाहा,घनश्याम कुशवाहा पुत्र सूर्यनाथ कुशवाहा निवासी गण ग्राम चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर तथा रामअवतार सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम बैरान थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त देवेन्द्र कुशवाहा की जामा तलाशी में एक पिस्टल 9 एम एम व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायलय के सुपुर्द किया गया।
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल तारावती यादव, उपनिरीक्षक दिग्विजय नाथ तिवारी, मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार राय व सुजीत कुमार सिंह,आरक्षीगण मोतीलाल, अरविन्द कुमार यादव तथा राहुल वर्मा शामिल रहे।

Visits: 197

Leave a Reply