एंबुलेंस में गुंजी किलकारी, पायलट व ईएमटी के सहयोग से हुआ प्रसव

गाजीपुर। आपातकाल स्थिति में आम जनता को निशुल्क उपलब्ध करायी जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा इन दिनों जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को मनिहारी ब्लॉक के सुल्तानीपुर गांव से एक फोन आया। जिसके बाद पायलट व ईएमटी एम्बुलेंस के साथ बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जहां से गर्भवती को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिकपुरा छपरी पहुंचे। वहां से एएनएम के द्वारा गर्भवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद एंबुलेंस सैदपुर के लिए चल दिया। रास्ते में प्रसव पीडा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।
108 एंबुलेंस के सैदपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिकपुरा छपरी से जब एंबुलेंस गर्भवती संजना कश्यप को पायलट राधेश्याम और ईएमटी वकील चंद एंबुलेंस से लेकर सैदपुर के लिए चले तो सैदपुर ब्लॉक के होली पुर गांव के पास प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर एंबुलेंस को रोक दिया गया।ईएमटी वकील चंद व पायलट राधेश्याम तथा घर की महिलाओं की सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया जिसके बाद जच्चा-बच्चा को सैदपुर में भर्ती कराया गया।

Visits: 168

Leave a Reply