उ.प्र. पुलिस – आठ  निरीक्षक प्रोन्नति पाकर बने पुलिस उपाधिक्षक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे में रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के अधीन गठित विभागीय चयन समिति के विचारोपरान्त संस्तुति पत्र दिया गया। उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष कुल 37 पुलिस निरीक्षकों की पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किये जाने का आदेश निर्गत किया जा चुका है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या- डीजी-दो / ब-61ए/2021-22, दिनॉक 23.03.2022 द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार माह मार्च, 2022 में कुल 08 रिक्तियों उपलब्ध हो रही है। . अतः चयन वर्ष 2021-2022 में मार्च, 2022 में उपलब्ध 08 रिक्तियों के सापेक्ष विभागीय चयन समिति की संस्तुति के अनुक्रम में पुलिस सेवा में मौलिक रूप से नियुक्त एवं कार्यरत निम्नलिखित निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्रतिसार निरीक्षक एवं दलनायक को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पुलिस उपाधीक्षक साधारण वेतनमान (वेतनमान रू0 15,600-39,100 ग्रेड-पे रू0 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल 10 रू0 56,100-1,77,500) में प्रोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हैं प्रोन्नति पानेवालों में प्रमोद कुमार झा, जगदीश कुमार, महेश त्यागी, अशोक कुमार सिसौदिया, परवेज आलम, अमरदीप लाल, श्रीमती नीलम शर्मा व आलोक सक्सेना के नाम शामिल हैं।देखें आदेश……

Visits: 594

Leave a Reply