मन हताश, चिखना उदास, मदिरालय पर रहेगा ताला


गाजीपुर। मदिरा के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है कि विधानसभा चुनाव व मतगणना के दिन मदिरा की सभी प्रकार की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस दौरान मदिरा प्रेमियों को अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ेगी या फिर सूखे ही रहना पड़ेगा।
    विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत जनपद में आगामी सात मार्च को सम्पादित होने वाले मतदान व दस मार्च को मतगणना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मदिरा की सभी प्रकार की दुकानों को बन्द रखने का निर्देश दिया है।
    जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, एम. पी. सिंह ने, लोक शान्ति बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान एवं मतगणना का कार्य सुचारूपूर्ण शान्तिपूर्वक सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से, संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम- 1910 (यथासंशोधित) की धारा-59 मे निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद में स्थित समस्त रेस्टोरेन्ट बार व फुटकर तथा थोक आबकारी दुकानों को पांच मार्च को 06.00 बजे से 07 मार्च 2022 को मतदानट समाप्ति तक बन्द रखने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार मतगणना दिवस दस मार्च 2022 को पूर्ण दिवस के लिये जनपद- गाजीपुर स्थित समस्त रेस्टोरेन्ट बार व फुटकर तथा थोक आबकारी दुकाने बन्द रखी जायेगी।

Views: 172

Leave a Reply