मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एसपी सिटी ने मतदान हेतु किया प्रेरित

गाजीपुर। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने संबोधित करते हुए आगामी 7 मार्च को जनपद में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।
        उन्होंने कहा कि छात्राओं से अपने घर, पास पड़ोस के क्षेत्रों में भी लोगो से मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की । उन्होने कहा कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान होती है। कार्यक्रम मे उन्होनें 7 मार्च को होने वाले मतदान हेतु शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम  छात्र-छात्राओं ने समूह गान, नुक्कड़ नाटक, प्रस्तुत किया शहीद स्मारक की बच्चियों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोलियां बनायी गयी तथा छात्राओ को आओ चले 07 मार्च के दिन करे मतदन स्लोगन भी बनाया गया।  उन्होने जागरूक करते हुए कहा कि उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव के दौरान कोई भी दस्तावेज हो तो उससे अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नही है तो 12 दस्तावेजों में से कोई भी अपने साथ मतदान केन्द्र लेकर जाएं और मतदान कर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तब्य  निभायें। जिसमें आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, सरकारी पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, यूडीआईडी कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भुड़कड़ा गौरव कुमार, नोडल प्रभारी स्वीप जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओम प्रकाश राय स्वीप ट्रेनर  हरिओम यादव प्रवक्ता डायट सैदपुर, सीडीपीओ श्रीमती कंचन यादव प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक, बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Views: 41

Leave a Reply