अन्तरमहाविद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने किया हुनर.का प्रदर्शन

गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ताईक्वांडो (पुरुष-महिला) अन्तरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता शहर के स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों के 52 पुरुष 17 महिला प्रतिभागी सहभागी बने।
    प्रतियोगिता में महिला वर्ग में टी डी कॉलेज जौनपुर टीम को चैंपियनशिप प्राप्त हुई। इसमें रीता चौहान, नेहा राजभर, सोनम गुप्ता, राहत परवीन विभिन्न भारबर्ग में प्रथम स्थान पर रहे जबकि मुस्कान वर्मा, प्रियंका चौहान, रानी, साधना चौहान द्वितीय स्थान पर रहीं।
     पुरुष वर्ग में सत्यम श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता, जय सिंह, सुरेश धानु, तथा शिवम जायसवाल ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि ओमप्रकाश गुप्ता, रूपम गुप्ता, अमन सिंह, अभिनव मोदनवाल, अजय कुमार दूसरे स्थान पर थे।
पुरुष वर्ग में एमजीपीजी कॉलेज, सैदपुर, गाजीपुर को चैंपियनशिप मिली। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से पूर्व सचिव, खेलकूद परिषद, पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रहलाद यादव, अशोक सिंह तथा डॉ ओमदेव गौतम, पीजी कालेज, गाजीपुर को खेलकूद के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्राचार्य डॉ वी के राय, प्रबंध-तंत्र के पूर्व सचिव कवीन्द्र नाथ शर्मा तथा आयोजन समिति के सचिव रामधारी राम ने सम्मानित किया।
     इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ वी के राय ने कहा कि ताईक्वांडो का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान है। यह आत्मरक्षार्थ एक उपयोगी हथियार है। इस खेल को सिडनी ओलंपिक-2000 से ओलंपिक खेलों की सूची में सम्मिलित किया गया।
    उद्घाटन समारोह में डॉ रामनगीना यादव, प्रो अवधेश राय, प्रो अजय राय, डॉ विलोक सिंह, डॉ नितिन राय,  सने सिंह, डॉअवधेश पांडेय, डॉ अभय मालवीय, विभा राय, डॉ कंचन सिंह, डॉ प्रियंका यादव, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, विनय चौहान, डॉ सतीश राय, डॉ सतीश पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खेल प्रशिक्षक श्री संजय राय ने समस्त प्रतिभागी छात्रों तथा उनके कोच को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Visits: 164

Leave a Reply