चोरी के माल व बन्दूक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है।
    अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कासिमाबाद की टीम ने थाने पर दर्ज चोरी के मुकदमें के सामानों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है।
     उल्लेखनीय है कि गत 06/07 फरवरी की रात्रि में महडौर चट्टी पर अवनीश राय की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर नकब काटकर गेहू की चोरी की गयी थी, उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मंगलवार को सलामत पुर चट्टी से सुबह करीब 5.20 बजे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से चोरी की गयी 25 बोरी गेहूं व घटना मे प्रयुक्त पिकप बरामद की गयी। वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर बिरनों थाने में दर्ज चोरी के मुकदमें की सामग्री, तीन बैटरी, दो इन्वार्टर,दो बीपी मशीन व एक बेट मशीन,एक चार्जर व पांच प्लास्टिक की कुर्सी तथा एक कम्प्युटर की कुर्सी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त  मंटू राजभर के पास से एक रायफल 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुई।
    गिरफ्तार अभियुक्तों में मन्टू राजभर पुत्र मोहन राजभर, जयमंगल राजभर पुत्र शिवबदन राजभर,फागू राजभर पुत्र सुरेन्द्र राजभर तथा कृष्णा शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासीगण ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर हैं।
    गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेंज दिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक श्रीराम यादव, मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह व संजय सिंह तथा आरक्षीगण गौरव यादव, संदीप कुमार व राघवेन्द्र त्रिपाठी थाना कासिमाबाद शामिल रहे।

Visits: 73

Leave a Reply