एमएलसी चुनाव – 3134 सम्मानित मतदाता करेंगे प्रत्याशी के भाग्य का फैसला

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया गया है। आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची संबंधित निकायों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है।              इस प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार,
जिला पंचायत, गाजीपुर (अध्यक्ष जिला पंचायत/  लोक सभा सदस्य/विधान परिषद सदस्य/विधान सभा सदस्य/जिला पंचायत सदस्य) की कुल संख्या 78,क्षेत्र पंचायत सदर के 186,क्षेत्र पंचायत करण्डा के 124,क्षेत्र पंचायत बिरनों के 139,क्षेत्र पंचायत मरदह के 156,क्षेत्र पंचायत कासिमाबाद के 219,
क्षेत्र पंचायत बाराचवर के 185,क्षेत्र पंचायत भावरकोल के 159, क्षेत्र पंचायत मोहम्मदाबाद के 200,क्षेत्र पंचायत रेवतीपुर के 136 ,क्षेत्र पंचायत भदौरा के 158,क्षेत्र पंचायत जमानियां के 214,क्षेत्र पंचायत देवकली के 218,क्षेत्र पंचायत सैदपुर के 216,क्षेत्र पंचायत सादात के 195,क्षेत्र पंचायत जखनियां के 201,क्षेत्र पंचायत मनिहारी के 206,नगर पालिका परिषद गाजीपुर के 26,नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के 26,नगर पालिका परिषद जमानियां के 26,नगर पंचायत जंगीपुर के 12,नगर पंचायत बहादुरगंज के 14,नगर पंचायत दिलदारनगर के 12,नगर पंचायत सैदपुर के 16 तथा नगर पंचायत सादात के 12 निर्धारित अर्ह मतदाता मतदान करेंगे।
      जारी सूची के अनुसार, जिले के कुल अर्ह मतदाताओं की संख्या 3134 बतायी गयी है।
     उप  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि उक्त स्थानीय निकायों के आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची में यदि कोई अर्ह मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट गया हो या कोई संशोधन किया जाना हो या मतदाता सूची में सम्मिलित नाम पर आपत्ति हो तो वह अपना दावा/ आपत्ति आठ फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उसके पश्चात प्राप्त दावों/आपत्तियों पर कोई विचार नहीं होगा। देखें सूची …….

Visits: 155

Leave a Reply