कम्बल पाकर खिले गरीबों, असहायों के चेहरे

गाजीपुर। ओम मां आदिशक्ति के०वी०पब्लिक स्कूल देवा,दुल्लहपुर के परिसर में स्व०.कमला राय की स्मृति एवं स्व.विंध्याचल राय की पुण्यतिथि पर दिव्यांग जनों, गरीबों और असहायों को नि:शुल्क कंबल वितरण किया गया।
    दुल्लहपुर थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संचालित कार्यक्रम में 450 लोगो को नि: शुल्क कंबल वितरण किया गया।
        थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परोपकार पुण्य का प्रतीक है। गरीबों, असहायों की सेवा से मानव जीवन धन्य तो होता ही है साथ ही सामाजिक सरोकार और   प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती है। इससे समाज में गरीबों के प्रति अन्य लोगों के अंदर प्रेरणा जागृत होती है।   कंबल प्राप्त करने वालों में सोनम राजभर, नीलम राजभर, मीना चौहान,रीना यादव, मोनी राजभर, कसुम‌ विश्वकर्मा,सुजीत राजभर, लक्ष्मीना चौहान, बरजू यादव, रामवृक्ष, किशुन देवी, सुरजमतिया आदि प्रमुख रहीं। इस मौके पर शारदा राय,संजय राय, अमरचंद पण्डेय,विजय राय, चन्दन पांडेय, चन्द्र कुमार पांडेय,दीपक कुमार पांडेय, सूरज राय आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता संजय चौबे तथा संचालन गौरीशंकर पाण्डेय सरस ने किया।

Visits: 278

Leave a Reply