ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के प्रबंध निदेशक के पिता के त्रयोदशाह में लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन-टी के प्रदेश महासचिव एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष तथा  ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह के पिता स्व. सूर्यनाथ सिंह के त्रयोदशाह संस्कार (तेरहवीं) उनके पैतृक गांव अतिगांवा में सम्पन्न हुआ।
   इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों  के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी व राजनेताओं के साथ ही साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविदों और उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन-टी से जुड़े  हजारों प्रबंधक व पदाधिकारीगणों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
          इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जखनियां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह मसाला, सादात प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, सादात के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, सादात के चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव, पूर्व प्रमुख कमलेश सिंह हकाड़ू, कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन डॉ. विजय यादव, आचार्य बलदेव पीजी कालेज पतरहीं के मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव, एसवीडीपी कालेज जखनियां के प्रबन्धक डॉ. विनोद कुमार पांडेय, सनसाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां के प्रबन्धक विपिन सिंह, माता तेतरा देवी सच्चिदानंद डिग्री कालेज मदरा के प्रबन्धक अटल सिंह, प्रधानाचार्य सर्वानन्द सिंह झुन्ना, केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी के प्रबन्धक सुरेन्द्र यादव, रमेश यादव, उमेश यादव, आदर्श सिंह, खाकी बाबा सिद्धार्थ कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह पप्पू, कन्हैया यादव पप्पू, डॉ. विजय बहादुर यादव, विमल सोनकर, रामध्यान यादव, रामचन्द्र यादव, प्रणवीर सिंह, देशबंधु यादव चिंटू, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह काली सहित स्वजनपद एवं समीपवर्ती जनपदों के सैकड़ों कालेजों के प्रबन्धक व शिक्षा जगत से जुड़े लोग व शुभेच्छुजन उपस्थित रहे।

भजन सम्राट भरत शर्मा व्यास के निर्गुणों पर मंत्रमुग्ध हुए लोग
गाजीपुर। ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह के पिता स्व. एस.एन. सिंह के त्रयोदशाह (तेरहवीं) अवसर पर पैतृक गांव अतिगांवा में प्रसिद्ध लोकगायक भोजपुरी के भजन सम्राट भरत शर्मा व्यास ने निर्गुण और भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।             
    उन्होंने अपने निर्गुणों में इस धराधाम पर नश्वर शरीर के जन्म से लेकर मरण तक का वर्णन करते हुए लोगों को चिंतन करने पर विवश कर दिया। उनके साथ ही लोक गायिका साधना पाण्डेय ने भी भजन व गीत प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी।

Visits: 243

Leave a Reply