कनिष्ठ वर्ग में शिव्या शाह व ज्येष्ठ वर्ग में नन्दिनी तिवारी रहीं अव्वल

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में गाजीपुर नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (अंग्रेजी माध्यम) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दिग्विजय नाथ पी.जी.काॅलेज,गोरखपुर के प्राचार्य डाॅ.ओमप्रकाश सिंह और गांधी शती स्मारक पी.जी.काॅलेज गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो.अमरनाथ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
         चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छः,मध्यम वर्ग में कक्षा सात से नौ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा दस से बारह एवं वरिष्ठ वर्ग में स्नातक व इससे ऊपर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘मैं अपने गांव अथवा नगर को पसंद करता हूं विषयक प्रतियोगिता में प्रीसिडियम इन्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह व कु.इशिका श्रीवास्तव ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं इसी विद्यालय की कु.श्रेया पाण्डेय व सेन्ट मेरीज कान्वेंट के बशारत हुसैन ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मध्यम वर्ग हेतु ‘बढ़ती आबादी-विकास में बाधक’ विषयक प्रतियोगिता में शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.जिक्रा खातून ने प्रथम,न्यू होराइजन एकेडमी की कु.वेदिका राय ने द्वितीय एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.संतृप्ति शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘महिलाएं उत्पीड़न की शिकार हैं विषयक प्रतियोगिता में एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल कु.नन्दिनी तिवारी व कु.शुभांगी राय ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.जाकिया खातून ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘घर पर कार्य/ पढ़ाई (वर्क फ्राम होम) अभिशाप है या वरदान’ विषयक प्रतियोगिता में राजकीय महिला पी.जी.काॅलेज की कु.साजिया खातून ने प्रथम,पी.जी.काॅलेज गाजीपुर की कु.नेहा यादव व कु.श्रेया राय ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
        निर्णायक-मण्डल में डाॅ.रामनाथ केशरवानी,श्रीमती अंजलि,चन्द्रसेन तिवारी,आरती राव,श्रीमती पूनम पाण्डेय एवं संजय कुमार पाण्डेय थे। परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने की। इस अवसर पर किरनबाला राय,डा.रविनन्दन वर्मा,आशुतोष पाण्डेय,शशिकांत राय,संगीता राय,डाॅ.शिवकुमार,डाॅ अकबरे आजम,पारस नाथ तिवारी आदि उपस्थित थे।संचालन आनन्द प्रकाश अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।           

……..

Visits: 91

Leave a Reply