अब राशनकार्ड पर आयोडाइज्ड नमक, चना व रिफाइण्ड खाद्य तेल भी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लिए गये निर्णयानुसार प्रदेश में माह दिसम्बर, 2021 से मार्च, 2022 तक प्रत्येक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पर नियमित खाद्यान्न के साथ ही 01 किग्रा आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा साबूत चना एवं 01 लीटर रिफाइण्ड खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से एक साथ निःशुल्क किया जायेगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे योजना के क्रियान्वयन से जुड़े कर्मचारियों और उचित दर विक्रेताओं की बैठक आहूत करके उन्हें इस योजना के सम्बन्ध में समस्त तथ्यों से अवगत कराएं ताकि उपभोक्ताओं को उनके खाद्यान्न के साथ ही साबुत चना, रिफाइण्ड खाद्य तेेल एवं आयोडाइज्ड नमक का निःशुल्क वितरण किया जाये। उपभोक्ता साबुत चना, रिफाइण्ड खाद्य तेेल एवं आयोडाइज्ड नमक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही प्राप्त कर सकता है। माह दिसम्बर, 2021 में नियमित खाद्यान्न के अन्तर्गत 9024.574 एम0टी0 गेहॅू, 6115.611 एम0टी0 चावल, 638.536 एम0टी0 चना, 638.536 एम0टी0 आयोडाइज्ड नमक तथा 638536 लीटर रिफाइण्ड खाद्य तेल का आवंटन किया गया है। समस्त ब्लाक गोदाम प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे गेहूॅ चावल का निर्गमन एक साथ करें तथा जिन ब्लाक गोदामों पर नैफेड से तीनों वस्तुओं की आपूर्ति हो जा रही है, उन गोदामों से उचित दर विक्रेताओं को एक ही साथ तीनों वस्तुओं की निकासी देना सुनिश्चित करे, ताकि एक तरफ गोदाम पर खाद्यान्न भण्डारण की समस्या न रहे साथ ही दूसरी तरफ प्रत्येक उचित दर विक्रेता सम्बन्धित लाभार्थियों में एक ही साथ पॉचों वस्तुओं का वितरण कर सके।

Visits: 177

Leave a Reply