आजादी की दौड़ – देशभक्ति और राष्ट्रीयता की है पहचान

गाज़ीपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आरती पब्लिक स्कूल ओड़राई जखनियां के प्रांगण से आजादी के दौड़ नामक प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।
       कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी कपिलदेव, विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला लेखाकार सुभाष चंद्र तथा जखनिया एनवाईवी शिवम विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इससे पूर्व राष्ट्रगान का गायन किया गया।
    कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुये, शिक्षक, जागरूक महिलाओं, तथा सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। आजादी की यह दौड़ ओड़राई आरती पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर से होते हुए पुनः पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई।
   इसके उपरांत आजादी की दौड़ विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी कपिलदेव जी ने कहा कि आजादी की दौड़ केवल प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि देश भक्ति और राष्ट्रीयता की पहचान है। हमें देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों को भुलाना नहीं चाहिए जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी थी। सन 1919 में जनरल डायर द्वारा अमृतसर से जलियांवाला बाग 1600 गोलियां चलाकर हजारों लोगों की हत्या कर दी थी। जिसके बदले में आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों को देश से भगाने का संकल्प लिया। हमें राष्ट्र की रक्षा के लिए हर स्तर से तैयार रहना चाहिये। देश की रक्षा हर नागरिक का परम कर्तव्य है।
    इस अवसर पर बृजेश श्रीवास्तव जिला परियोजना अधिकारी,सुभाषचंद्र,राजीव रंजन, अशोक राय, श्याम नारायण, रामाश्रय, प्रधान प्रतिनिधि लालजी, श्याम लाल, जसवंत, कमला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम प्रधान नमिता देवी तथा संचालन व आभार ज्ञापन शिवम विश्वकर्मा ने किया।

Visits: 63

Leave a Reply