रिश्वतखोर जिला उद्यान अधिकारी चढ़े सतर्कता टीम के हत्थे

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को दिये जाने वाले स्प्रिंकलर सेट की सप्लाई के भुगतान के बदले पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जिला उद्यान अधिकारी सतर्कता टीम के हत्थे चढ़ गये हैं।
   सतर्कता टीम की इस कारर्वाई से जिले में हड़कंप मच गया है।
     बताते चलें कि यह घटना उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में घटी। स्प्रिंकलर सेट की सप्लाई एक संस्था द्वारा की गयी थी और उसका भुगतान बकाया रहा। जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने संस्था को भुगतान के नाम पर उससे तीन लाख के सुविधा शुल्क की मांग की थी और पहली किस्त के रुप में पचास हजार रुपये की मांग की।
    जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह की इस नाजायज मांग से क्षुब्ध होकर पीड़ित ने सतर्कता टीम से सम्पर्क साधकर शिकायत दर्ज कराई।
       तय समयानुसार मंगलवार को जब ठेकेदार ने उद्यान अधिकारी को रिश्वत की धनराशि दी,तभी सतर्क सतर्कता टीम ने घेराबंदी कर रिश्वत खोर जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और फिर उन्हें लेकर  कोतवाली पहुंच कर कानूनी कार्यवाही में लग गयी।
   बताते चलें कि जिले में रिश्वतखोर ग्यारह  अधिकारी व कर्मचारी अब तक रंगे हाथों गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

Visits: 284

Leave a Reply