स्वतंत्रता दिवस’! जिले में शान से लहरा राष्ट्रीय ध्वज


गाजीपुर। ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर जिले में शान से फहराया राष्ट्रीय ध्वज और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया नमन। सभी शासकीय, अर्ध शासकीय, सहकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के प्रति सत्य निष्ठा की शपथ ली गयी।
      पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्र की स्वतंत्रता, एकता व अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया तथा देश को आजाद कराने वाले समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को प्रेरित किया गया।
     इसके साथ ही कप्तान द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


  इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में संस्थान के प्राचार्य सोमारू प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने देशवासियों को75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उत्तर प्रदेश को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी।
  पूर्वांचल का उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान ‘कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन्स कैथी वाराणसी व सादात ग़ाज़ीपुर में 75 वां स्वंतत्रता दिवस बड़े ही शालीन और अवसर से मनाया गया । कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन इंजी. धमेन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया। कृष्णा सुदामा ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
    भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे 75 वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान गायन एवं मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उनके सम्मान मे नारेबाजी किया गया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की जीवन स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने अपने जान को गंवा कर हमे स्वतंत्र वातावरण का माहौल प्रदान किया।
इस अवसर पर सुनील सिंह,सुरेश बिंद,अच्छेलाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,गोपाल राय, राजीव कुमार सिंह,मुरली कुशवाहा, चंदन बिंद,अजीत सिंह,शैलेन्द्र सिंह,सुनिल यादव,अशोक मौर्य,परवेज खान, महफूज आलम,राजू यादव,हर्ष कुशवाहा, विक्रम पाल,त्रिलोकी पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अवसर पर भाजयुमो ने शिर्ष नेतृत्व के निर्देशन मे जिले के सभी मंडलों मे ध्वजारोहण एवं राष्ट्गान कर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया। गाजीपुर  नगर मंडल  अध्यक्ष हर्षित सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम मे भाजयुमो अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि मां भारती के अमर वीर सपूतों के योगदान, बलिदान से देश आजादी का आज 75 वां वर्षगांठ मना रहा है हम नौजवानों को वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला महामंत्री विश्व प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले अमर सपूतों को भुलाया नहीं जा सकता उनकी बलिदान से ही आज भारत का मान सम्मान विश्व पटल पर बढ़ा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, अश्वनी कांत राय, शिवम राय, आशुतोष राय, मुकेश गुप्ता, गोलू विश्वकर्मा समेत अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सदर पुर्वी  मंडल अध्यक्ष लाल जी चौहान के नेतृत्व में ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया।यहाँ  भाजयुमो पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह, मुकेश गुप्ता सहित सदर पूर्वी मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  रेनबो माडर्न स्कूल एवं रेनबो महिला कालेज नन्दगंज की परिचारिकाओं शकुंतला व कृष्णावती द्वारा आज 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के मुखिया अरूण कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशिष्टता श्रेणी समाप्त कर समाज मे अंत्योदय परम्परा की जो शुरुआत की उसके व्यवहारिकता का पालन एक सुखद अनुभव है।उन्होंने कहा कि आजादी का अहसास हर भारतवासी को होना चाहिए यह हमारे विद्यालय परिवार के लिए अनुपम क्षण है।
       वहीं 75वें स्वतंत्रता दिवस की शाम को पुलिस लाइन में ‘वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन’ द्वारा वामा सारथी गाजीपुर की अध्यक्षा ‘श्रीमती प्रीति सिंह’ व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में पुलिस लाइन के  बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रशिक्षणाधीन रिक्रुट महिला आरक्षियों द्वारा विभिन्न  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक व अध्यक्षा वामा सारथी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर/पुलिस लाइन व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गाजीपुर उपस्थित रहे।

Visits: 259

Leave a Reply