खेत में मिले साड़ी-कपड़ा व आभूषण के खाली डिब्बे

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के मौधियां गांव में चार दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को तीसरे दिन घर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित एक चरी के खेत में साड़ी-कपड़ा व गहना का खाली डिब्बा मिला।
     बताते चलें कि मौधियां निवासी रामसरन राजभर के घर गत गुरुवार की रात भीषण चोरी की घटना घटी थी। उनके मुताबिक घर के सभी सदस्य खाना खाकर रात में सो गये। रात में घर के पिछले हिस्से में अर्धनिर्मित खिड़की का ईंट तोड़कर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया।चोरों ने  एक कमरे में सो रही उनकी पुत्रवधु के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर बगल के कमरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह होने पर चोरी की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गये। गोदरेज की आलमारी तोड़कर बीस हजार नकदी, अन्य कीमती सामान सहित चोर कमरे में रखा तीन बक्शा, एक अटैची, दो बैग आदि लेकर फरार हो गये थे। चोरों ने सोने और चांदी के कीमती आभूषणों, साड़ी-कपड़ा आदि पर हाथ साफ कर दिया था। अगले दिन निकटवर्ती गांव करमदेपुर जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे खेत में अटैची, बक्शा व झोला मिला था, वहीं तीसरे दिन रविवार को इससे थोड़ी दूर स्थित चरी के खेत में साड़ी-कपड़ा और आभूषणों का खाली डिब्बा मिला। मामले के विवेचक उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद ने खेत में मिले सामानों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दावा किया कि चोर अगल-बगल के ही हैं। जल्द ही घटना का राजफाश कर लिया जायेगा।

Visits: 148

Leave a Reply