अवैध कब्जा – कब्रिस्तान की जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

गाजीपुर। जखनियां ब्लाक अंतर्गत घटारो गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर सने अवैध मकान को मंगलवार की दोपहर में प्रशासन ने हटवा दिया।
   तहसीलदार जखनियां अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर गांव के साहब पुत्र जलील ने अवैध कब्जा कर पक्का मकान का निर्माण करा लिया था जिसे हटवाने के लिए  परसपुर गांव के घूरन शर्मा ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया था।
    उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार जखनियां जेसीबी व भुडकुड़ा, दुल्लहपुर तथा शादियाबाद थाने की पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे को हटवा दिया।
    मकान मालिक साहब पुत्र जलील का कहना रहा कि घर के बगल में बनी बाबा की मजार की पूजा तथा देखने के लिए 10 सितंबर 1992 को तत्कालीन भुड़कुड़ा मठ के महंत रामाश्रय दास ने यह जमीन उन्हें दी थी। लेखपाल की गलत पैमाइश की वजह से यह मकान तोड़ा जा रहा है।
      उल्लेखनीय है कि घटारो गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है फिर भी कब्रिस्तान की जमीन सुरक्षित की गई है। वहीं इस जमीन को खाली कराने के लिए दूसरे गांव के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी जिस पर कार्यवाही की गई है। रिपोर्ट संजय चौबे

Visits: 194

Leave a Reply