खस्ताहाल सड़क पर चलने से कई लोग हुए चोटिल

जखनियां(गाजीपुर)। बरसात के आरम्भ होते ही जखनियां तहसील के सड़कों की हालत काफी दयनीय हो गयी है। सड़कों में बने बड़े-बड़े गड्ढे प्रशासनिक व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। बारिश के मौसम में इन जर्जर सड़को के वजह से बड़े वाहनों में तकनीकी खराबी से लेकर राहगीरों को आने-जाने तक में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले चले गड्ढा मुक्ति अभियान में कुछ सड़कों का गड्ढा मुक्त किया गया लेकिन कुछ सड़कों को उसी तरह छोड़ दिया गया। लेकिन इन दिनों बारिश के मौसम में गड्ढा मुक्त करने का निर्देश मुख्यमंत्री से मिला जरूर, लेकिन ठेकेदारों ने येन केन प्रकारेण ही गड्ढा मुक्त किया। इसकी पोल मात्र एक सप्ताह की बारिश ने ही खोल दी है। ऐसी गड्ढायुक्त सड़क  जानलेवा होती जा रही है। इन जर्जर सड़क पर गमनागमन में अब तक कितने लोग बाइकों से गिरकर चोटिल होने के साथ ही साथ अपने कपड़े और चेहरे को दागदार बना चुके हैं। 
    राहगीरों तथा क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग तथा जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग जनहित में की है।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 63

Leave a Reply