रेस्क्यू अभियान से छह ग्राम वासियों की बची जान

पीलीभीत। शारदा नदी के जलस्तर ने अचानक इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि खेतों में काम करने गये किसान और जानवरों को चुगाने गए लोग नदी के बढ़े जल स्तर के कारण फंस गये।
   यह घटना तहसील कलीनगर चौकी रमनगरा थाना माधोटांडा क्षेत्र में रविवार को देखने को मिली। जानकारी मिलते ही एसडीएम कलीनगर,  सीओ पूरनपुर सहित एसएसबी नगरिया कट कैम्प के जवानों ने जान पर खेलकर शारदा नदी में फंसे छह लोगों को बचाया। काफी मशक्कत के बाद त्र डब्ल्यू यादव पुत्र वीरू यादव उम्र 18 वर्ष वीर खेड़ा,अरविंद यादव पुत्र श्याम लाल यादव उम्र 20 वर्ष माधोटांडा,राहुल यादव पुत्र श्याम लाल यादव उम्र 20 वर्ष, कल्याण यादव पुत्र जय सिंह यादव उम्र 26 वर्ष,ओमकार पाल पुत्र तेज सिंह यादव उम्र 30 साल, नन्हक सिंह उम्र 26 साल इत्यादि लोगों को नदी से मोटर बोट की सहायता से बाहर निकाला गया।   
       अन्य फंसे लोगों को बचाने के लिये एसएसबी के जवानों के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मौके पर एसडीएम योगेश कुमार गौड़ सीओ पूरनपुर एस एस वी नगरिया कट इंचार्ज व थाना प्रभारी व रमनगरा चौकी इंचार्ज रोहित कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Visits: 73

Leave a Reply