तबादला एक्सप्रेस – भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती

लखनऊ। प्रदेश मुख्यालय से गुरुवार की रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी। इसके चलते दो दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपना स्थान छोड़कर नये तैनाती स्थल पर कूच करने हेतु आदेशित किया गया।
      इस एक्सप्रेस पर सवारी करने वाले अधिकारियों में एसवीएस रामी रेड्डी को सहकारिता से हटाकर उद्यान विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं बीएल मीणा को सहकारिता के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाकर दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव तो मनोज सिंह को वन विभाग का नया एसीएस बनाया गया है। इसी प्रकार रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण बने। एनजी रवि कुमार को गोरखपुर का मंडलायुक्त तो अजय शंकर पांडेय को  झांसी का मंडलायुक्त और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का भी चार्ज सौंपा गया है।
   वहीं राकेश कुमार सिंह को जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद,अरविंद चौरसिया को जिलाधिकारी लखीमपुर,बालकृष्ण त्रिपाठी को जिलाधिकारी अमरोहा, शैलेंद्र सिंह को जिलाधिकारी मुरादाबाद
तथा अंकित अग्रवाल को जिलाधिकारीडी एटा के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है।

Visits: 109

Leave a Reply