पर्दाफाश! चोरी की डम्फर,कार, ट्रैक्टर व असलहे संग एक अभियुक्त गिरफ्तार,तीन फरार

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस व स्वाट टीम ने प्रयागराज के थाना करछना क्षेत्र से चोरी की एक डम्पर,एक टाटा जेस्ट कार सहित घटना में प्रयुक्त
महिन्द्र यूवो ट्रैक्टर तथा देशी नजायज तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने उक्त जानकारी मीडियाकर्मियों को दी। बताया गया कि लूट की घटना के अनावरण हेतु चलाये गये अभियान के तहत संयुक्त पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 144/2021 धारा 392/506 भादवि दिनांक 12 अप्रैल 2021 को पंजीकृत अभियोग के अभियुक्त शिवांशु शर्मा उर्फ बब्बल पुत्र आलोपी शंकर शर्मा उर्फ संजय सिंह निवासी सहमन थाना मेजा जनपद प्रयागराज को रात करीब 01.30 बजे सिधागर घाट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक टाटा जेस्ट कार व एक तमंचा मय जिन्दा कारतुस बरामद किया,जबकि अन्य तीन व्यक्ति अंधेरे व झाड़ियों का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले।
बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त तथा फरार तीनों अभियुक्त रोहित पाण्डेय पुत्र दया शंकर पाण्डेय निवासी पनासा थाना करछना जनपद प्रयागराज, कल्लू पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी वीरपुर थाना करछना जिला प्रयागराज तथा गोलू मिश्रा पुत्र भोला मिश्रा निवासी इमिलिया समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज के द्वारा गत बारह अप्रैल को उपरोक्त कार का प्रयोग कर डम्पर लूट की घटना को सिक्स लेन कैम्प कार्यालय के आगे ग्राम धरवार कला क्षेत्र में एक्सप्रेस- वे किनारे सर्विस रोड से चुराया था। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त शिवांशु शर्मा के निशानदेही पर ग्राम नगवा मे बन्द पड़े क्रेशर प्लान्ट के पास से लूटा हुआ डम्फर व चोरी का एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद किया।
घटना का पर्दाफाश करने में थाना कासिमाबाद के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव,उपनिरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय व सुनील कुमार दूबे, मुख्य आरक्षी शिवपूजन सिंह, आरक्षीगण सुरेश यादव, अंकुर सोनकर, दिनेश यादव, श्यामसुन्दर यादव थाना कासिमाबाद व प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम विनीत राय,मुख्य आरक्षी रामभवन यादव व रामप्रताप सिंह, आरक्षीगण विनय यादव, चन्द्रमणि यादव, विकास श्रीवास्तव, सर्विलांस टीम/क्राइम ब्रांच टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 72

Leave a Reply