कोरोना के मद्देनजर एक बार फिर 108 एंबुलेंस सेवा आरक्षित, जारी हुआ मोबाइल नम्बर

गाजीपुर। आमजन के लिए संजीवनी की भूमिका निभाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उनके लिए आरक्षित की गयी है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कोरोना काल में 108 और एएलएस एंबुलेंस की भूमिका काफी सराहनीय रही और एक बार फिर से 108 एंबुलेंस की परीक्षा की घड़ी आ गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद के सभी तहसील और जिला अस्पताल के लिए कुल 10 एंबुलेंस और एक एएलएस एंबुलेंस को आरक्षित कर दिया गया है।
108 एंबुलेंस के नोडल और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि शासन के पत्र द्वारा जनपद में कुल 108 एंबुलेंस सेवा का 50 फीसदी कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इस क्रम में जनपद में उपलब्ध 108 एंबुलेंस जिनकी संख्या 37 है, उसके सापेक्ष 10 डेडीकेटेड कोविड-19 एंबुलेंस तथा एक एएलएस एंबुलेंस आरक्षित करते हुए सभी तहसील मुख्यालय पर भेज दिया गया है और उनके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में लगातार निकल रहे कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की संख्या को देखते हुए जिन मरीजों की हालात ठीक है। उन्हें होम आइसोलेशन किया गया है। वहीं जिन मरीजों की हालत ठीक नहीं है उन मरीजों को इन एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के एल-2 हॉस्पिटल या फिर हालत ज्यादा खराब होने पर वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस सेवा के प्रभारी गौरव – 9415557977, पवन 8840862834, दीपक 7235008284 व अखंड 7235000552 का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों में इन लोगों से भी संपर्क कर 108 एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
जिला अस्पताल के लिए यूपी 32बीजी 8566 के लिए मोबाइल नं.-6390889566 तथा यूपी 41जी 3011 के लिए मोबाइल नं.- 7235005593,यूपी 41जी 0961 के लिए मोबाइल नं.-7235005609 और देवकली क्षेत्र के लिए यूपी 32 बीजी 9610 मोबाइल नं.-7235005604,
जखनिया यूपी 32बीजी 858 के लिए मोबाइल नं.- 6390889570,मोहम्दाबाद- यूपी 41जी 3023 मोबाइल नं.-7235005608,भदौरा के लिए यूपी 41जी 3014 मोबाइल नं.-7235005589,
बाराचवर यूपी 41जी 3027 मोबाइलनं- 7235005586,जमानिया यूपी 41G0999 के लिए मोबाइल नं.- 7235005598,रेवतीपुर- यूपी 41जी 0996के लिए सीयूजी नम्बर 7235005602 और
एएलएस यूपी 41जी 3917 के लिए मोबाइल नम्बर 7235006595 जारी किया गया है।

Visits: 31

Leave a Reply