त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव – 17 व 18 अप्रैल को होगा उम्मीदवारों का नामांकन

गाजीपुर। राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र. द्वारा निर्गत समय-सारिणी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के चुनावी कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नामाकंन दिनांक 17 अप्रैल, 2021 से 18 अप्रैल, 2021 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक होगा।
जिला पंचायत सदस्य का नामांकन जनपद मुख्यालय पर और ग्राम पंचायत सदस्य/प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर चिन्हित नामांकन स्थलों पर कराया जायेगा। नामांकन स्थल से ही नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंंटन का कार्य सम्पादित होगा।
बताया गया कि रेवतीपुर में नामांकन स्थल नेहरू विद्यापीठ इण्टर कालेज रेवतीपुर, भदौरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई, जमानियॉ में विकास खण्ड परिसर जमानियॉ, मनिहारी में विकास खण्ड परिसर मनिहारी, सादात में विकास खण्ड परिसर सादात, जखनियॉ में विकास खण्ड परिसर जखनियॉ, सदर विकास खण्ड परिसर सदर, करण्डा में विकास खण्ड करण्डा, बिरनो में विकास खण्ड बिरनों, मरदह में विकास खण्ड परिसर मरदह, मुहम्मदाबाद में विकास खण्ड परिसर मुहम्मदाबाद, बाराचवर में विकास खण्ड परिसर बाराचवर, भॉवरकोल में विकास खण्ड परिसर भॉवरकोल, देवकली में विकास खण्ड देवकली, सैदपुर में विकास खण्ड परिसर सैदपुर, कासिमाबाद में विकास खण्ड परिसर कासिमाबाद एवं जनपद मुख्यालय में कलेक्ट्रेट रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में नामांकन स्थल बनाया गया है।

Visits: 51

Leave a Reply