चार अभियुक्तों के यहां कुर्की में ₹ 23,64000 की सम्पत्ति जब्त

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं/कुख्यात एवं शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली सैदपुर गाजीपुर पर पंजीकृत मुकदमा सं. 28/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में अपराधियों के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर द्वारा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्की जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
कुर्की जब्तीकरण की कार्यवाही में एक स्कार्पियो,एक स्टार्म सफारी, एक आई 20 कार एवं दो मोटर साईकिल सम्पूर्ण मूल्य ₹ 23,64000/- कुर्क करते हुए वाहनो को कब्जा पुलिस मे लेकर मुनादी करायी गयी।
कुर्की की कारर्वाई में अभियुक्त कर्मवीर सिंह उर्फ सनी सिंह पुत्र रामनगीना सिंह निवासी ग्राम देवचन्दपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर की स्टार्म सफारी नं0 यूपी 65सीएन 7722अनुमानित मूल्य ₹8,09000, सुन्दरम् सिंह उर्फ धनजी सिंह पुत्र शरद चन्द्र सिंह निवासी गोसन्देपुर थाना करण्डा गाजीपुर की स्कार्पियो नं0 यूपी 61एयू 7415 अनुमानित मूल्य ₹ दस लाख,आनन्द सिंह उर्फ कोलक सिंह पुत्र रंगबहादुर सिंह निवासी ग्राम देवचन्दपुर थाना सैदपुर गाजीपुर की डिस्कवर मोटरसाइकिल न. यूपी 61डब्ल्यू 8289अनुमानित मूल्य ₹ बीस हजार तथा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल यूपी 61एके 9111अनुमानित मूल्य ₹ पैंतीस हजार और गौरव सिंह उर्फ शन्नी सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह निवासी भिलिहिली थाना तरवा आजमगढ़ की आई20 कार नं. यूपी 54एके 2706 अनुमानित मूल्य ₹ पांच लाख की जब्त की गयी।

Visits: 124

Leave a Reply