चार अवैध असलहे संग तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चार अवैध असलहे बरामद किया है।
बताया गया है कि वांछित अभियुक्तों की तलाश व कानून व्यवस्था /त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व दबिश के दौरान दवोपुर हाइवे तिराहे के पास से तीन अभियुक्तों
को दो देशी तमंचा .315 बोर मय दो कारतूस, एक देशी तमंचा 12 बोर मय कारतूस 12 बोर तथा एक अवैध पिस्टल 32 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक पाल पुत्र तेजबहादुर पाल निवासी ग्राम सहेड़ी थाना नन्दगंज गाजीपुर, मन्नू कुमार पुत्र चन्द्र शेखर बिन्द निवासी रामपुर बन्तरा थाना नन्दगंज गाजीपुर तथा छोटू बिन्द पुत्र विरेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम सहेड़ी थाना नन्दगंज गाजीपुर रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उक्त अभियुक्तों द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति भंग करने की पूर्ण संभावना थी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 62/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह,मुख्य आरक्षी धर्मेदेव चौहान व आरिफ खाँ, आरक्षीगण धीरज राव भाष्कर, महिला आरक्षी पूजा कनौजिया थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 92

Leave a Reply