अवैध असलहे व चोरी की बाइक के साथ 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र/चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत करण्डा थाना पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को मय नाजायज तमन्चा व फर्जी नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि चौकी प्रभारी बड़सरा, थाना करण्डा मय हमराहीयान रात्रि गश्त व वाहन चेकिंग में लगे थे। उसी दौरान सूचना मिली की दीनापुर पब्लिक स्कूल के समीप तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं जो सम्भवतः किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीम वगैर समय गंवाए दीनापुर पब्लिक स्कूल के समीप जा पहुंची तो तीन लोग खड़े दिखाई दिये। उनकी नजर जैसे ही पुलिस टीम पर पड़ी वैसे ही वे भागने का प्रयास किये। पहले से सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उनकी तलाशी में
एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस,एक लोहे की आरी), पेचकस, पिलॉस (लोहे का), रू. 9400 नकद,एक पैशन प्रो फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में इन्द्रजीत यादव उर्फ खूटा पुत्र रामअवध यादव, निवासी ग्राम महुलिया, थाना सैदपुर, गाजीपुर, शैलन्द्र यादव पुत्र लालजी यादव, निवासी खानकाह खुर्द, जेवल, थाना करण्डा, गाजीपुर तथा संजीव कुमार सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामप्रवेश सिंह, निवासी कटरिया, थाना करण्डा, गाजीपुर रहे। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग रात्रि में गाँव देहात व छोटी चट्टियों पर इसी मोटरसाइकिल से दिन में ही रेकी करते हैं तथा रात्रि में मौका देखकर चोरी करते हैं। आज भी हम लोग इसी उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे और बड़सरा बाजार में कहीं मौका देखकर सोने-चाँदी के दुकानों में चोरी की योजना बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़े गये हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गत 23 जनवरी की शाम को हम लोगों ने धरम्मपुर बाजार में सड़क के किनारे खड़ी साइकिल से मौका देखकर झोला निकाला था, जिससे कुल रु. 25000/-, एटीएम, आधार कार्ड, फिंगर प्रिन्ट मशीन,लैपटाप व एक मोबाइल मिला था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कारर्वाई करते हुए उनका चालान न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह, चौकी प्रभारी बड़सरा, थाना करण्डा,उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, थाना करण्डा, मुख्य आरक्षीगण संजय पाण्डेय, राजेन्द्र धर पाण्डेय, सुबरन यादव तथा आरक्षी पवन कुमार गुप्ता व संजय सिंह, थाना करण्डा, गाजीपुर शामिल रहे।.

Visits: 79

Leave a Reply