आखिर कब बहुरेंगे सड़क के दिन

गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के नवपूरवा गांव के संकठा तिवारी के पम्पिंग सेट से उतरौला, मड़रिया,सुल्तानपुर तक चार किलोमीटर की सड़क की स्वीकृति तो तत्कालीन अखिलेश यादव के शासनकाल में मिली थी। पांच वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के लिए मिट्टी समतलीकरण करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। आजिज आकर ग्रामीणों ने वर्तमान लोकनिर्माण मंत्री केशव मौर्य सहित अधिकारियों को अवगत कराया। उसके बाद तो रात दिन एक कर कर्मचारियों ने बड़ी गिट्टी बिछाकर रोलर चलवाकर दिया और फिर भुल गये। वर्षों बीतने के बाद उस सड़क पर पड़ी गिट्टी अब मिट्टी में तब्दील हो चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि उस पर जगह जगह घास उग आयी है फिर भी शासन प्रशासन ने उसे अब तक पूर्ण नहीं कराया।
बताते चलें कि इस मार्ग से किसानों व अन्य लोग मऊ दुल्लहपुर जाने वाले राहगीर व पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आये दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार पैसा लेकर चंपत हो गया। आज ग्रामीणो ने जर्जर सड़क पर प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि यथाशीघ्र सड़क निर्माण नही हुआ तो वे बाध्य होकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालो में अजय कुमार,आकाश चौहान, चंदन सिंह चौहान, रमेश यादव, सन्तोष यादव, रेशमी देवी,कौशल्या देवी, रमावती देवी,गुड़िया देवी,पप्पू यादव, विनोद राजभर,विकास राजभर, हरिकेश यादव, मंजू देवी, लक्ष्मीना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Visits: 65

Leave a Reply