मऊ -वाराणसी- प्रयागराज डेमो सवारी गाड़ी का संचालन एक मार्च से

दुल्लहपुर गाजीपुर। कोविड 19 महामारी के बाद पूर्वोत्तर के मऊ वाराणसी प्रयाग राज के बीच चलने वाली डेमो सवारी गाड़ी का संचालन एक मार्च से आरम्भ किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्रयागराज- मऊ के बीच चलने वाली डेमो सवारी गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है। डेमो के संचालित होने से मऊ,दुल्लहपुर, जखनियां, सादात सहित वाराणसी प्रयागराजके बीच यात्रियों को काफी सहुलियत मिलेगी। बताते चलें कि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार मद्धेशिया ने रेल प्रशासन को पत्रक देकर मांग किया था कि जल्द से जल्द यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाय अन्यथा मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ट्रेन बन्द होने के चलते वाराणसी को जाने वाले व्यापारियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था जिससे उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद हो रहा था। रेल प्रशासन की प्रशंसा करते हुए राजेश कुमार मद्धेशिया ने गोरखपुर वाराणसी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को भी तत्काल संचालित करने की मांग करते हुए कहा है कि इस मार्ग पर एक दर्जन अप और डाउन मे पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन कोरोना महामारी के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दिया था बावजूद इसके स्थिति सामान्य हो जाने पर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो रहा है तो रेल प्रशासन पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन जल्द शुरू कर दे जिससे अन्य लोगों को यात्रा करने में असुविधा का सामना न करना पड़े।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 129

Leave a Reply